संवाददाता हिमांशु मिश्रा सरसौल/कानपुर नरवल तहसील स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को निदेशक, एससीईआरटी लखनऊ सरिता तिवारी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निदेशक सरिता तिवारी ने सर्वप्रथम डायट कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रवक्ताओं के साथ बैठक की और प्रशिक्षण इत्यादि कार्यों हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने डीएलएड की कक्षाओं का अवलोकन किया और प्रशिक्षुओं से वार्ता कर कहा कि आप सभी भावी राष्ट्र निर्माता बनने जा रहे हैं अतः अभी से अपनी जिम्मेदारी को समझे। प्रांगण में संचालित आगामी शैक्षिक वर्ष में कक्षा 6 से 8 तक के पाठ्यक्रम में जुड़ने वाले पाठ्यक्रम “डिजिटल लिटरेसी, कोडिंग,आर्टफियशल इंटेलीजेन्स” आधारित प्रशिक्षण का जायजा भी लिया और सभी शिक्षक प्रतिभागियों से प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारियों को शत-प्रतिशत बच्चों तक पहुंचाने हेतु दिशानिर्देश दिए और सभी विद्यालयों में डिजिटल संसाधन पहुंचाने की बात कही। निरीक्षण के दौरान सभी डायट प्रवक्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर अजीजुर्रहमान डायट प्रवक्ता, साधना सिंह डायट प्रवक्ता, विवेक सिंह डायट प्रवक्ता, संतोष कुमार सरोज कला प्रवक्ता, समेत समस्त प्रवक्ता, कर्मचारी, डीएलएड प्रशिक्षुक उपस्थित रहे