संवाददाता वैभव गुप्ता कानपुर। शहर के चोरों का दुस्साहस ऐसा कि अरमापुर से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक परचून की गुमटी का ताला तोड़कर चोरी कर ली। इसकी भनक न तो थाने की गश्ती दल को मिली, न ही अरमापुर सिक्योरिटी दस्ते को मिली। चोरों ने अरमापुर स्टेट के अंदर दुकान को निशाना बनाया। जहां से नकदी सहित 50 हजार रुपये का सामान ले उड़े। दुकान के संचालक संजय सिंह जब हर दिन की तरह दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि उनकी दुकान का ताला टूटा था। सामान बिखरे पड़े थे। वहां रखे नकदी सहित 50 हजार रुपये का सामान गायब थे। इसे लेकर दुकान संचालक संजय सिंह ने अरमापुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के संबंध में अरमापुर प्रभारी राम मूरत पटेल का कहना है कि मामला संज्ञान में है, चोरी की घटना को लेकर जांच की जा रही है।