संवाददाता वैभव गुप्ता कानपुर। होली पर्व पर शहरवासियों को प्रशासन की तरफ से तोहफे के रूप में अहमदाबाद के लिए विशेष ट्रेन मिली है। रेलवे ने इस ट्रेन को 18 मार्च से चलाने का निर्णय लिया है। इससे पहले सेंट्रल स्टेशन और आसपास जिलों में स्थित स्टेशनों के रास्ते 28 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की जा चुकी है।
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह के अनुसार, ट्रेन संख्या 01905/01906 कानपुर सेंट्रल- अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट के संचालन किया जाएगा।
कानपुर सेंट्रल से वाया इटावा ट्रेन संख्या 01905, प्रत्येक सोमवार को 18 मार्च से 29 अप्रैल तक सात फेरे चलेगी। इसी तरह अहमदाबाद से ट्रेन संख्या 01906, प्रत्येक मंगलवार को 19 मार्च से 30 अप्रैल तक संचालित की जाएगी। 24 कोच की ट्रेन हर सोमवार को दोपहर बाद 3:35 बजे सेंट्रल स्टेशन से अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेगी।