रोड नहीं तो वोट नहीं लिखा बैनर लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0
48

संवाददाता घाटमपुर कानपुर।तहसील के इटर्रा गांव में रोड नही तो वोट नहीं लिखा बैनर लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है। मतदान बहिस्कार करने की चेतावनी दी,ग्रामीणों का कहना है, कि उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों से रोड बनवाने की मांग की है पर किसी ने ध्यान नही दिया। ग्रामीण बताते है,कि सांसद देवेंद्र सिंह भोले बीते दस वर्षो में सिर्फ चुनाव के समय वोट मांगने दो बार इटर्रा गांव पहुंचे है। इसको लेकर ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे घाटमपुर एसडीएम ने ग्रामीणों को रोड बनवाने का आश्वासन देने के साथ अपने मताधिकार के प्रयोग करने को कहा है। इटर्रा गांव निवासी आशुतोष तिवारी, टिंकू बाजपेई, राधेश्याम तिवारी, उत्कर्ष, नूतन तिवारी, अशोक कश्यप, अनुज पटेल सहित ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई वर्षो से परास मोड़ से लेकर इटर्रा गांव तक बना हुआ लिंक मार्ग अब पूरी तरह से बदहाल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि वह बीते एक वर्ष से लगातार सड़क बनवाने के लिए सांसद समेत अधिकारियों से फरियाद कर चुके है। लेकिन अभी तक किसी ने रोड की सुधि नहीं ली।ग्रामीणों का कहना है, कि सांसद देवेंद्र सिंह भोले बीते दस वर्ष में सिर्फ दो बार वोट मांगने इटर्रा गांव पहुंचे है। इस बात को लेकर ग्रामीणों ने काफी नाराजगी है। ग्रामीणों द्वारा बैनर टांगकर वोट बहिष्कार करने की सूचना मिलते मौके पर घाटमपुर एसडीएम यादुवेंद्र सिंह वैश्य, तहसीलदार लक्ष्मीनारायण वाजपेई के साथ पहुंचकर ग्रामीणों को सड़क निर्माण करवाने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद ग्रामीण माने है। घाटमपुर यादुवेंद्र सिंह वैश्य ने बताया कि ग्रामीणों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए समझाया गया है। जल्द सड़क निर्माण करवाने की बात स्वीकारी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here