सुस्त पुलिसिंग से नही खुल सका क्षेत्र में हुई लाखों रुपये की चोरियों का राज,लगभग 25 लाख की चोरियों के राजफाश से दूर है किशनपुर पुलिस

0
89

किशनपुर /फतेहपुर कस्बा किशनपुर में एक दुकान के बाहर खड़ी बाइक से 4 लाख रुपये की रकम चोरों ने पार कर दी थी। साथ ही गोंदौरा गांव में हुई 20 लाख की चोरी का भी राजफाश नही हो सका है।सरौली गांव में हुई एक लाख की चोरी का राज नही खुल सका।

केस 1 -सरौली गांव में 28 अक्टूबर को अंकित सिह के घर मे एक लाख के लगभग जेवर व गृहस्थी का सामान चोरों ने गायब कर दिया था

केस -2-किशनपुर थाना क्षेत्र गढ़ा क्षेत्र के चंदापुर गांव के रहने वाले सुशील त्रिपाठी जो कोटेदार भी हैं। साथ मे सरकारी नलकूपों को बनवाने की ठेकेदारी भी करते हैं। बीते आठ नवम्बर को वो अपने भतीजे के साथ स्टेट बैंक से पैसे निकाले थे।श्री त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने बैंक से पैसे निकाल कर अपने भतीजे विवेक को दे दिये थे। उसके बाद वो दोनों कस्बा स्थित एक दुकान में बैठे थे। तभी अज्ञात चोरों ने उनकी बाइक की डिग्गी से चार लाख की रकम पार कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने प्रयास तो किये लेकिन कुछ दिन के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया। पीड़ित सुशील ने बताया कि पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले में सघन जांच के लिए निवेदन किया था।लेकिन अभी तक कोई हल नही निकला।

केस 3 – विजयीपुर क्षेत्र के गोंदौरा गांव में सेवानिवृत्त फौजी के घर लगभग 20 लाख की चोरी हुई थी।जिसमें लगभग 18 लाख के जेवर और पौने तीन लाख रुपये नकद चोरी हुए थे।फौजी मानसिंह ने बताया कि एक दो दिन पुलिस ने तेजी दिखाई थी।उसके बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। जिससे आज तक मैं उस चोरी से उबर नही पाया। फोरेंसिक टीम द्वारा भी अभी तक कोई जांच रिपोर्ट नही दी गई।

मामले पर प्रभारी निरीक्षक सुनींल कुमार सिंह ने बताया कि डिग्गी से चोरी हुए पैसों का मामला संज्ञान में हैं। गोंदौरा वाले मामले में भी फिर से जांच की जाएगी*।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here