उन्नाव फर्जी आंकड़े बाजी और झूंठे विकास के सपने दिखा रही भाजपा सरकार सपा प्रत्याशी अन्नु टंडन

0
98

प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव।पूर्व सांसद एवं सपा की लोकसभा प्रत्याशी अन्नू टंडन ने आज विधानसभा मोहान के ब्लाक हसनगंज के दो दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क कर मतदान की अपील की तथा फर्जी आंकड़े बाजी और झूंठे विकास के सपने दिखा रही भाजपा सरकार से सतर्क और सावधान रहने की चेतावनी दी है।ब्लाक हसनगंज के ग्राम चुनौटी, बबुरी, जरारी, नेवलगंज, तथा मोहन में आयोजित नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए श्रीमती अन्नू टंडन ने कहा कि बेरोजगारी मंहगाई और ग़रीबी उन्मूलन में पूरी तरह असफल भाजपा सरकार अब विकास के झूंठे सपने दिखा देश के भोले-भाले मतदाताओं को बरगला रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो महीनों में कम से कम 45 लाख करोड़ के विकास की फर्जी घोषणाएं की है जबकि लोक सभा में वर्ष 2024-25 का सम्पूर्ण वजट 11.11 लाख करोड़ का सालाना वजट पारित हुआ है, जिसमें तीन चौथाई योजना गत ब्यय है फिर घोषित विकास धरातल पर कहां और किस धन से साकार रूप लेंगे यह, भाजपाई ही बता सकते हैं, भाजपा सरकार में सबसे बड़ा खिलवाड़ देश की युवा पीढ़ी के साथ हुआ है, पेपर लीक को भाजपा ने अपना अतिरिक्त आय का ब्यवसाय बना लिया है, भ्रष्टाचार मंहगाई से गांव गरीब किसान मजदूर की कमर टूट चुकी है, भाजपा ग़रीबी कम होने के आंकड़े पेश कर रहीं हैं फर्जी आंकड़े बाजी और फर्जी विकास की बुनियाद पर भाजपा जिस महल को बना रही है शीघ्र ही ध्वस्त हो जायगा।श्रीमती अन्नू टंडन ने मोहान के बाद चिरयारी, ऊंचगांव, बीबीपुर, अहमदपुरवादे, ऊंचाद्वारा, धौरा, मटरिया, पिलखना, पिछवाड़ा, हरौनी समसुद्दीनपुर, ढकवा जगदीशपुर, सलेमपुर, रसूलपुर बकिया, समदपुर, कोरो कल्याण, घूरामऊ, कमालपुर आदि गांवों में जनसंपर्क कर मतदान की अपील की उन्होंने ने कहा कि गांव गरीब किसान मजदूर की हितैशी सिर्फ सपा है जो देश में लगातार समाजवादी ब्यवस्था लागू करने के लिए सतत् संघर्ष रत है जबकि भाजपा पूरी तरह से पूंजीपतियों की सरकार है, तथा लगातार आर्थिक विषमता की खाई चौड़ी कर रही है, और गरीब दिन प्रतिदिन ग़रीब होते जा रहे हैं, तथा देश की सत्ता पर जब तक भाजपा काबिज रहेगी ग़रीबी बेरोजगारी और मंहगाई जाने का सवाल ही नहीं उठता उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा भगाओ संविधान बचाओ तथा गरीबी बेरोजगारी भगाना है तो भाजपा को हटाना है का नारा दिया।

अपने सम्बोधन में वरिष्ठ लोधी नेता राजकुमार लोधी ने कहा कि जंगे आजादी में अंग्रेजों की गोली से शहीद अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा एक ग्रामीण आंचल के लोधी बाहुल्य गांव चन्दिका खेड़ा में महान सेनानी और सम्पूर्ण लोधी समाज का अपमान किया है जबकि अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी के सम्मान में बीच राजधानी लखनऊ में झण्डे वाला पार्क वर्षों पहले उनकी शहादत की गरिमा के अनुरूप निर्माण कराया गया था लेकिन भाजपा सरकार ने लोधी बाहुल गांव चन्दिका खेड़ा में मूर्ति लगवा अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी को सिर्फ लोधियों का महापुरुष के दायरें में बांधने की कोशिश की गयी है जबकि उक्त प्रतिमा उन्नाव के गांधी नगर तिराहा पर लगानी थी जहां मूर्ति लगाने का प्लेटफार्म बहुत पहले से बना है शहीद के कद को छोटा बनाने के इस कुत्सित साज़िश की लोधी समाज निन्दा करता है
भ्रमण के दौरान प्रमुख रूप से अशोक सिंह गुड्डू, सन्तराम, अनवर सिद्दीकी, इमरान, सेवक लाल, बृजपाल यादव, सल्तनत सिंह, चन्द्रपाल पासी, मंजीत यादव, शिवशंकर वर्मा, देवा, बालेन्द्र, दिलीप, अवधेश, हसरूद्दीन, कुंवर सिंह, सूर्य नारायण यादव, संदीप आदि लोग उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here