संवाददाता कानपुर।घाटमपुर पुलिस ने भारी फोर्स के साथ सोमवार रात संवेदनशील इलाकों में रूट मार्च किया है। देर शाम केंद्र सरकार ने सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट यानि CAA का नोटिफिकेशन जारी किया है इस नए कानून को लेकर देशभर में चर्चा शुरू हो गई।
घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि देर शाम जैसे ही CAA का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। वैसे ही घाटमपुर, बिधनू, साढ़, सजेती, रेउना, सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स के साथ रूट मार्च करने को कहा हैं। बताया कि उनकी नजर सभी थाना क्षेत्रों में लगातार बनी हुई है। वह सभी थाना प्रभारियों से पल पल की अपडेट ले रहे है। मुस्लिम बाहुल संवेदन शील इलाकों में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने सोमवार रात घाटमपुर नगर सहित मुस्लिम बाहुल क्षेत्रों व संवेदनशील इलाकों में रूट मार्च किया है। मौके दौरान एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही है। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाए तो तत्काल पुलिस को सूचना दें किसी के बहकावे में बिल्कुल न आएं।
कानपुर में हुई थी हिंसा, पुलिस अलर्ट
बीते वर्ष 2019 में CAA और NRC को लेकर कानपुर शहर में कई जगह पर हिंसा हुई थी। जिसको संज्ञान में लेकर शहर के पुलिस अधिकारियों ने CAA का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से पुलिस अलर्ट है। चौराहो पर पुलिसकर्मी तैनात है। साथ ही संवेदनशील इलाकों में पुलिसबल रूट मार्च कर रहा है।
जाने क्या है, CAA इससे किसे मिलेगी राहत
सोमवार देर शाम केंद्र सरकार ने CAA का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद लोगों में इसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। CAA को हिंदी में नागरिकता संशोधन कानून कहा जाता है। इस कानून के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश अफगानिस्तान से आए गैर- मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा।
सोशल मीडिया पर पुलिस कर रही निगरानी
CAA का नोटीफिकेशन जारी होने के बाद से पुलिस प्रशासन अलर्ट है। पुलिस की साइबर सेल टीम लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निगरानी कर रही है। सर्विलांस टीम क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों पर कड़ी नजर रख रही है। अगर कोई भी व्यक्ति फर्जी अफवाह फैलाता पाया गया तो पुलिस इस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।