गाजीपुर में बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, पति की मौत, पत्नी समेत दो गंभीर घायल,सुजानपुर गांव के पास हुआ हादसा, निमंत्रण में शामिल होने जा रहे थे दंपति

0
93

प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन गाजीपुर/फतेहपुर। थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव के पास सोमवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।_

पुलिस के अनुसार

_मृतक का नाम रामू (35 वर्ष) निवासी सुजानपुर है।* घायलों में रामू की पत्नी सीता (32 वर्ष) और गांव का ही रमेश (28 वर्ष) शामिल हैं। रामू और सीता सोमवार रात रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तभी रास्ते में उनकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई।_

हादसे में रामू की मौके पर ही मौत हो गई।* सीता और रमेश को गंभीर चोटें आईं और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फतेहपुर_में_ये_क्या-?

दो_बाइको_की_आमने_सामने_भिड़ंत_मे_पति_की_मौत_दो_गंभीर_रूप_से_घायल_

_गाजीपुर थाने के सुजानपुर गांव के समीप दो बाईकों की भिडंत मे पति की इलाज के दौरान मौत,पत्नी समेत दो लोग गंभीर घायल_

_स्थानीय लोगों का कहना है_

_दोनों बाइक सवार तेज गति से गाड़ी चला रहे थे। सड़क पर अंधेरा होने के कारण उन्हें सामने से आ रही बाइक दिखाई नहीं दी। हादसे में तीनों लोगों को गंभीर चोटें आईं। मृतक के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।_

_यह हादसा क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस से लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।_


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here