पुण्यतिथि पर याद किए गए स्वर्गीय छेदा लाल पाठक, पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि -गोष्ठी में स्मृति द्वार बनवाने की पत्रकारों, समाजसेवियों व व्यापारियों ने की मांग

0
87

प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन फतेहपुर। जिला पत्रकार संघ (रजि.) के संस्थापक व मूर्धन्य पत्रकार स्व0 छेदालाल पाठक की पुण्यतिथि एवं संघ के 58 वर्ष पूरे होने पर मीडिया जनसंपर्क केंद्र कलेक्ट्रेट में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिलेभर के पत्रकारो , छायाकार बंधुओ, समाज सेवियों व व्यापारियों ने उपस्थित होकर स्व0 पाठक जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प दोहराया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल ने बताया कि स्व0 छेदालाल पाठक विशारद ने पत्रकारों के सहयोग से 58 साल पहले रजि0 जिला पत्रकार संघ(रजि.) की स्थापना करवाई और उसके बाद से वह लगातार पत्रकारों के हितों की लडाई लडने व जनपद के विकास के लिये हमेशा प्रयासरत रहे उनके अंदर पत्रकारिता के प्रति समर्पण एवं निष्ठा की भावना के साथ संघर्ष की अदभुत क्षमता थी। गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक आखिरी आंसू के विवेक श्रीवास्तव ने स्वर्गीय छेदा लाल पाठक के पैतृक गांव मुत्तोर में उनके याद में एक स्मृति द्वार बनवाने की मांग की और जिला पंचायत अध्यक्ष से मिलकर एक ज्ञापन देने की बात कही। गोष्ठी का कुशल संचालन संघ के महामंत्री सुरेन्द्र पाठक ने किया। गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब के महामंत्री प्रमोद श्रीवास्तव, प्रेस क्लब ऑफ यूपी के अध्यक्ष शमशाद अली, आख़िरी आंसू के संपादक विवेक श्रीवास्तव, मनभावन अवस्थी, रविंद्र सिंह, धीरेंद्र श्रीवास्तव धीरू, जतिन द्विवेदी, मलय पाण्डे,मोहम्मद शाहिद, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिला उपाध्यक्ष मनोज सोनी, सुनील गुप्ता, गुफरान नक़वी,पंकज मौर्या, सुनील मौर्या,मोहम्मद गुलफाम खान, आरबी चतुर्वेदी, अरुण कुमार, जगन्नाथ प्रजापति,इरफान, बबलू सिंह,प्रवीण कुमार, उमेश कुमार आदि मौजूद रहे ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here