प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन जनपद फतेहपुर। इस महीने मे रोजा रखना नमाज पढ़ना और कुरान की तलावत इबादत करना बेहद सवाब है आज से हर मस्जिदों मे जमाअत के साथ नमाज भी शुरू हो गयी है रमजान में रोजेदार की एक एक साँस इबादत में गिनी जाती है । और मस्जिदों मे लोग हर नमाज के बाद कुरआन पाक की तलावत में लगे नजर आये और तलावत की आवाज मस्जिदो में गूँज ती सुनायी पड़ी।मस्जिदो के साथ साथ घरो में भी लोग कुरान की तलावत करते नजर आये। हर रोजादार रोजा रखने के साथ साथ अपने कामों में भी खुशी से लगे हैं और रमजान में बाजारों की भी रौनक बढ़ गयी है बाजार में तरह तरह के फल और खाने पीने की चीजें आ गयी हैं महिलाये रोजा नमाज और कुरान की तलावत इबादत के साथ साथ दो पहर के बाद घर की सफाई अफतार की तैयारी में लगजाती हैं अफतार मे खास तौर से फल सब्जी चने मटर के छोले पकौड़ी चीप्स शरबत आदी का प्रयोग किया जाता है रमजान में महिलाओं की व्यस्तता बढ जाती है क्यों की इबादत के साथ साथ बच्चों को स्कूल की तैयारी परिवार की देख भाल एवं रोजेदारों के लिए अफतार का सामान तैयार करना खास हैं।