वरिष्ठ एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों के बांगरमऊ नगर में बैठने से मरीजों को मिली राहत उन्नाव।

0
85

प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव।जनपद में सबसे अधिक टैक्स (कर) देने व तहसील का दर्जा प्राप्त होने के बावजूद बांगरमऊ में जो मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए थी वह आज भी नहीं है। यहां के बड़े उद्योगपति व आर्थिक रूप से संपन्न लोग कारोबार तो बांगरमऊ में करते हैं पर निवास लखनऊ में बनाये हैं, वही उनके बच्चे भी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। शिक्षा व स्वास्थ्य के मामलों में अभी भी बांगरमऊ काफी पिछड़ा हुआ है, इसीलिए यहां के संपन्न लोग यहां न रहकर बाहर रहते हैं। एक ओर जहां शिक्षा के क्षेत्र में यहां के कुछ विद्यालय अब धीरे-धीरे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर चिकित्सा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में नगर के अमित मेडिकल स्टोर के संचालक धर्मेंद्र सिंह ने बहुत ही सराहनीय पहल की है जिनके प्रयासों के चलते नगर में लखनऊ व कानपुर के कई प्रसिद्ध व विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी अच्छी सेवाएं लोगों को कम फीस में दे रहे हैं।

इलाज के लिए यहां के लोगों को कानपुर व लखनऊ जैसे बड़े शहर भागना पड़ता है जिससे समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है। जिसको देखते हुए अमित मेडिकल स्टोर के संचालक धर्मेंद्र सिंह ने एक बड़ी अच्छी व सराहनीय पहल की है, उनके ऐतिहासिक प्रयासों के चलते लखनऊ व कानपुर के कई नामी-गिरामी व प्रसिद्ध विशेषज्ञ चिकित्सक बांगरमऊ नगर में अपनी बेहतरीन सेवाएं यहां के लोगों को कम फीस में दे रहे हैं। धर्मेंद्र सिंह की पहल पर यहां आए दिन निशुल्क कैंपों का भी आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आगामी 15 मार्च दिन शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक नाक कान गला का निशुल्क कैंप नवीन मार्केट निकट सुभाष इंटर कॉलेज बांगरमऊ में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मेहरोत्रा नाक कान गला हॉस्पिटल कानपुर के योग्य चिकित्सकों द्वारा निशुल्क मरीजों को देखा जाएगा। इसके साथ ही हर रविवार को सुबह 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक लखनऊ के प्रसिद्ध चिकित्सक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मिथिलेश कुमार व प्रत्येक शनिवार को सुबह 11:30 बजे से सांय 4:00 बजे तक चर्म, कुष्ठ व गुप्त रोग विशेषज्ञ डॉक्टर यू कुमार, तथा प्रत्येक सोमवार को सुबह 9:00 से शाम 3:00 तक लीवर एवं पेट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एम एस हसन अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसी के साथ ही सहारा हॉस्पिटल लखनऊ के हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आदर्श श्रीवास्तव प्रत्येक बुधवार को सुबह 11:00 से सांय 3:00 बजे तक, तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नाशरा खान हर रविवार सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक अपनी सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं इसके अलावा जनरल फिजिशियन डॉक्टर नूर आलम खान प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को दोपहर 12:00 से सांय 3:00 बजे तक, के साथ ही डॉक्टर अमित सिंह भी सोमवार से शनिवार तक सुबह 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक यहां बैठ रहे हैं। फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर मोहम्मद आसिफ भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कानपुर व लखनऊ के कई जाने-माने प्रसिद्ध विशेषज्ञ चिकित्सकों के बांगरमऊ नगर में बैठने से यहां के लोगों को काफी राहत मिली है। जो लोग अपने मरीजों को दिखाने के लिए बाहर जाते थे अब उन्हें नगर में ही अच्छे और विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध हो जाने के कारण अब उनका पैसा व समय दोनों बच रहे हैं। चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब नगर भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है जिससे लोगों में काफी हर्ष है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here