प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन फ़तेहपुर चौड़गरा।थाना कल्याणपुर क्षेत्र में इन दिनों बकरी चोर गिरोह की सक्रियता बढ़ गई है, जिससे बकरी पालक कर अपनी जीविका चलाने वाले गरीब परिवार के लोगों की चिता बढ़ गई है। शनिवार/रविवार की रात चौड़गरा चौकी क्षेत्र के हरसिंह पुर गांव में बकरी पालकों के यहां से 6 बेशकीमती बकरा को चोरों ने चुरा लिया।
पीड़ित ने बताया कि चोरों ने बकरियां चुराने के बाद उसे पिकअप पर लाद कर ठिकाने लगा दिया है। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार हरसिंगपुर गांव निवासी बनवारी लाल बाल बच्चों का भरण पोषण बकरी पालन से होता है। बनवारी ने दिये गये तहरीर मे बताया की शनिवार की शाम बकरियों को चराने के बाद अपने घर में बांध दिया। इसी बीच रात में दीवार से ईट हटाकर घर में चोर घुस गए और बकरियों मे से 6 कीमती बकरे जिसकी कीमत 2 लाख बताई जाती है की चोरी कर लिया इस संबंध में पुलिस ने कहा कि बकरियां चुराए जाने की सूचना मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही