प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन फ़तेहपुर / ललौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाँदा-सागर मार्ग पर मुत्तौर गाँव के समीप शनिवार की सुबह तेज रफ्तार गिट्टी लदे ओवरलोड डम्फर की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डम्फर ओवरलोड था, जो बाँदा की ओर से फतेहपुर की ओर जा रहा था। तभी मुत्तौर गांव के समीप स्कूटी सवार युवक रिजवान को टक्कर मार दी, दुर्घटना में रिजवान डम्फर के टायरों में दब कर दो भागों में बंट गया और डम्फर चालक स्कूटी को लगभग 20मीटर तक घसीटा रहा। घटना की सूचना पर परिवारजन मौके पर पहुचे और बाँदा-सागर मार्ग को जाम करने का प्रयास किया। जाम व घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी पहुँची और परिवारजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने के प्रयास किया। ललौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।