प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन असोथर/फतेहपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपराध मुक्त एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के उद्देश्य से शनिवार की दोपहर को फ्लैग मार्च किया गया। क्षेत्राधिकारी थरियांव अरुण रॉय और असोथर थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने जवानों के साथ नगर पंचायत और यमुना कटरी क्षेत्र के सरकंडी में फ्लैग मार्च किया।
इसमें जिलाधिकारी सी इंदुमती व एसपी उदय शंकर सिंह के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी थरियांव अरुण रॉय, असोथर थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य सहित पुलिस बल के अलावा एसएसबी के जवानों ने थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के प्रताप नगर, खलवा मंडी, बस स्टॉप, पुरानी बाजार, सब्जी मंडी, मुस्लिम टोला, हवेली, गढ़ी, मोटे महादेव इत्यादि स्थानों सहित यमुना कटरी क्षेत्र के सरकंडी में भी फ्लैग मार्च किया। इसके माध्यम से पुलिस द्वारा अपराधियों व अपराधिक व उपद्रवी तत्वों को लोकसभा चुनाव के दौरान किसी प्रकार के अपराधिक कृत्य में संलिप्त नहीं होने एवं किसी प्रकार के अपराध को बढ़ावा नहीं देने का स्पष्ट संदेश दिया। क्षेत्राधिकारी थरियांव अरुण कुमार रॉय ने कहा कि पुलिस आम जनता के लिए मुस्तैद और सदैव तत्पर है।
इनसेट-
हिस्ट्रीशीटर के घर की छापेमारी
बीते मंगलवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुधीर त्रिपाठी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी अजय तिवारी उर्फ मूसे महाराज और पुराने हिस्ट्रीशीटर शिवकरन सिंह उर्फ बिल्लू सिंह के घर पर पुलिस बल के साथ सीओ अरुण कुमार रॉय और थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने छापेमारी किया।