महफ़िल रेस्टरो कैफ़े का पत्रकार व समाजसेवी अजहर उद्दीन ने किया उद्घाटन

0
80

प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन फ़तेहपुर। दिनांक 7/ 03/ 24 को सुल्तानगर स्थित हाईवे में वेज व नॉन्वेज़ रेस्टोरेंट का पत्रकार व समाज सेवी अजहर उद्दीन द्वारा फीता काट कर उद्घाटन करते हुए कहा अच्छा और लजीज खाने के लिए अब आपको भटकना नहीं पड़ेगा अब अपके शहर में खुल गया है महफ़िल रेस्टोरेंट जहाँ आप और आपका परिवार अच्छे खाने का आनंद ले सकता है एक बार सेवा का मौक़ा ज़रूर दे । वही ज्वालगंज सभासद आफ़ताब अहमद , ज्वालगंज चौकी इंचार्ज, बाकरगंज चौकी इंचार्ज, मुराइंटोला चौकी इंचार्ज दानिंश बाबा , पिंटू , राशिद , नसीम सेख , मो० इस्तियाक़ ,हिमांशु , दीपक , अकरम , तालीब , शारुक , आरिफ़, दाऊद , छोटू , आदि उद्घाटन में मौजूद रहे । सब ने मुह मीठा किया बाधाई देने वालो का ताँता लगा रहा । होटल संचालक शाहिद और समीर से बात करने पर बताया अतिथि देवो भवा मेरा सबसे पहली प्राथमिकता स्वाद व अच्छी सेवा देना है उन्होंने फ़तेहपुर की जनता से अपील करते हुए कहा की एक बार हमारे होटल ज़रूर पधारें सेवा का मौक़ा दे ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here