भाजपा सरकार ने सरकारी स्कूलों में एक अच्छा माहौल दिया है: विधायक

0
93

प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव।आज ब्लाक बांगरमऊ के विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष सचिव एवं ग्राम प्रधान ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला कार्यक्रम का ग्रीन गार्डेन ढाबा पर आयोजन हुआ।कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक श्रीकान्त कटियार ने पहुंचकर सरस्वती माता का पूजन किया। विधायक श्रीकान्त कटियार जी का खण्ड शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र पटेल ने प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए विधायक श्रीकान्त ने कहा कि भाजपा सरकार में शिक्षा का स्तर बढ़ा है। आज केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उच्चीकृत करके बच्चो को सरकारी स्कूलों में एक अच्छा माहौल दिया है। पीएम श्री योजना के अन्तर्गत स्कूलों को माडल स्कूल बनाया जा रहा है।और वह सभी सुविधाए उपलब्ध करा रही जो कान्वेंट और प्राइवेट स्कूलों में उपलब्ध है।बाद में ब्लाक सभागार गंजमुरादाबाद में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा आयोजित ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में पहुंचकर विधायक श्रीकान्त कटियार ने दिव्यांगजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार दिव्यांगो, असहायो,वृद्ध जनों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है और उनके कल्याण के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है आज सरकार आप लोगो को निशुल्क ट्राई साइकिल उपलब्ध करा रही है।इस अवसर पर बांगरमऊ ब्लॉक प्रमुख पति अर्जुनलाल दिवाकर, गंजमुरादाबाद ब्लॉक प्रमुख पति विवेक पटेल, खण्ड शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र पटेल, अजय तिवारी, रामनरेश कुशवाहा, पप्पू त्रिवेदी, प्रमेश चौधरी, अखिलेश सिंह,जयपाल पटेल, राधेलाल राठौर आदि मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here