हरिशंकर शर्मा
कानपुर। संभागीय परिवहन विभाग (आरटीओ) कानपुर मंडल राजस्व के मामले में नंबर वन की पोजिशन पर आ गया जिसका सारा श्रेय एआरटीओ प्रशासन सुधीर वर्मा को जाता है जिन्होंने सरकार के कोष में राजस्व बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है।
एआरटीओ प्रशासन सुधीर वर्मा ने बताया कि जब उन्होंने वर्ष 2021 में कार्य भार ग्रहण किया था तब राजस्व का प्रतिशत शत प्रतिशत से भी ऊपर चला गया था। वही वर्ष 23-24 में राजस्व 99.30 प्रतिशत रहा यही नही संभाग में भी कानपुर 889.98 प्रतिशत रहा साथ ही जोन में भी कानपुर 83.61 प्रतिशत राजस्व की वसूली की गईं। एआरटीओ प्रशासन सुधीर वर्मा में बताया की सबसे ज्यादा राजस्व रोडवेज़ विभाग से की गई जिसके कारण विभाग की शत प्रतिशत रहा। आपको बता दे कि आरटीओ विभाग सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला विभाग बन गया है जिसका श्रेय एआरटीओ प्रशासन सुधीर वर्मा को जाता है जिनके अथक प्रयास से ये संभव हो सका। उनके इस सराहनीय कार्य के लिये उप परिवहन आयुक्त डॉ विजय कुमार ने उन्हें सबसे ज्यादा राजस्व एकत्र करने के लिए बधाई दी।