सड़क की दुर्दशा दिखाते ग्रामीण पीडब्ल्यूडी विभाग ने रची पुनः एक नए घोटाले की साजिश,नहीं शुरू हुआ विजयीपुर गाजीपुर मार्ग का निर्माण 

0
101

प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन खागा/फतेहपुर। पीडब्ल्यूडी विभाग दावा कर रहा है कि गाजीपुर से विजयीपुर रोड का निर्माण कार्य चालू कर दिया गया है। कागजों में तस्वीरों में जीएसबी से खाली होते हुए ट्रक को विभाग दिखा रहा है। विभाग ने पुनः एक साजिश सोंच समझकर की है। दो चार ट्रक जीएसबी गिराते हुए दिखा कर विभाग जीएसबी के नाम पर करोड़ों रुपए का बजट गायब करेगा। पुनः 10 दिन बाद आचार संहिता लगनी है। चुनावी माहौल रहेगा। इसी का फायदा उठाते हुए विभाग करोड़ों रुपए गायब करने की चाल में है। कोई भी संस्था दो दिन में न ही नया प्लांट तैयार कर पाती है न ही मशीनरी खरीद के ले आती है। रेंट में मशीनरी ढूंढने में भी दो से चार दिन का समय लगता है। विभाग ने इतनी जल्दी इसीलिए दावा किया था कि तीन मार्च से कार्य एक साथ तीन जगह से चालू कर दिया जाएगा कि चालू करने के नाम पर दो-चार करोड़ का बिल बन जाएगा। जिसमें कुछ टेंडर पाने वाली संस्था का होगा और कुछ में हमारे खर्च निकल जाएंगे। विभाग ने इसी साजिश के तहत इतनी जल्दी कार्य निर्माण चालू करने की घोषणा की थी और इस घोषणा के अनुसार उन्होंने पूरी प्लानिंग के साथ यह दावा कर दिया कि निर्माण कार्य चालू हो चुका है। क्षेत्र की जनता का कहना है कि अभी तक कहीं कोई मशीनरी रोड पर नहीं दिख रही है। अभी तक कहीं भी किसी भी प्रकार का कंपनी का न ही कोई सर्वेयर न ही कोई इंजीनियर साइड में दिख रहा है। जब संस्था का कोई आदमी ही साइड में नहीं है तो कार्य कैसे चालू हो गया। क्या पीडब्ल्यूडी विभाग स्वयं जीएसबी खरीद के डालने लगा कार्य चालू होने का जवाब तो मौके में संस्था के कर्मचारियों को देना चाहिए था संस्था को देना चाहिए था।

इनसेट-
लोकसभा चुनाव में बिगड़ सकता समीकरण
खराब सड़को के चलते लोग काफी आक्रोशित हैं। प्रदेश व केंद्र में भाजपा सरकार होने के बाद भी क्षेत्र की तमाम सड़कों का नवीनीकरण नहीं कराया गया है। फिर चाहे रामपुर से गुरुवल मार्ग हो य विजयीपुर गाजीपुर मार्ग, धाता से हिनौता मार्ग, तमाम ऐसे मार्ग हैं जो चुनाव को देखते हुए उनमें काम तो शुरू करा दिया गया है लेकिन क्षेत्रीय जनता का कहना है कि विभाग और सरकार केवल वोट बटोरने का लिए अपना खेला कर रही है। जो आने वाले चुनाव का समीकरण बिगाड़ सकती हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here