प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव।गंजमुरादाबाद नगर में स्थित महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और कवि पंडित जगदंबा प्रसाद मिश्रा” हितैषी” की प्रतिमा स्थल की चहारदीवारी और इंटरलॉकिंग का कार्य नगर पंचायत गंजमुरादाबाद द्वारा शुरू कर दिया गया है।मालूम हो कि गंजमुरादाबाद नगर में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और कवि पंडित जगदंबा प्रसाद मिश्र “हितैषी” जी का जन्म हुआ था। हितैषी जी की यह पंक्तियां आज भी सबको याद है जो काफी प्रसिद्ध हुई थीं- “शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।” नगर के राजकीय पशु चिकित्सालय के समीप हितैषी जी की प्रतिमा स्थल है, जिसे हितैषी स्मारक सेवा समिति नामक संस्था द्वारा बनवाया गया था। स्मारक स्थल तो बन गया था परंतु चहार दिवारी और फर्श का काम नहीं हुआ था। उक्त संस्था से जुड़े डॉ सतीश चंद्र दीक्षित, राजा बाबू अग्निहोत्री, दिनेश चंद्र तिवारी, राघव मिश्र द्वारा भी उक्त कार्य कराए जाने के प्रयास किये जा रहे थे। उक्त संस्था के साथ ही नगर के समाजसेवी पंकज शुक्ला द्वारा भी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन से उक्त कार्य कराए जाने की मांग की गई थी। नगर पंचायत द्वारा इस मांग को मान लिए जाने के बाद लगभग 5 लाख की धनराशि से प्रतिमा स्थल की चहार दिवारी और इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस कार्य के शुरू हो जाने से संस्था के सभी लोगों के साथ-साथ नगर वासियों में भी काफी हर्ष है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि यह कार्य लगभग एक माह में पूर्ण हो जाएगा।