एक और महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को वितरण किए गए स्मार्टफोन

0
77

प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी बांगरमऊ, उन्नाव। जनपद के एक और निरंजन सिंह महाविद्यालय ऊगू में क्षेत्रीय विधायक श्रीकान्त कटियार ने सरस्वती माता का पूजन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। निरंजन सिंह महाविद्यालय ऊगू के प्रबंधक विनीत कुमार ने विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया।उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित करने के उपरान्त अपने सम्बोधन में कहा कि यह स्मार्ट फोन योगी सरकार द्वारा आप लोगो को निःशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस स्मार्टफोन का उपयोग आप लोग अपनी पढ़ाई में उपयोग करके अपनी पढ़ाई को आसान कर सकते हैं और गूगल के माध्यम से आप किसी भी क्षेत्र के बारे में तुरन्त जानकारी हासिल कर सकते हैं।सरकार सभी युवाओ को टेक्नोलॉजी के माध्यम से जोड़ रही है।आप सभी लोग जानते हैं कि तकनीक के माध्यम से हम कठिन से कठिन काम आसानी से और कम समय मे कर सकते है।आप सभी युवा है और एक कहावत है कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है कहने का मतलब साफ है कि आप ठान लो कि यह लक्ष्य हमको पाना है तो निश्चित ही कठोर परिश्रम और दृढ़ निश्चय से आप बड़े से बड़ा लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर प्रबन्धक विनीत कुमार,ब्लाक प्रमुख बांगरमऊ अर्जुनलाल दिवाकर,अतुल मिश्रा, विकास पटेल, विनोद सिंह, जयपाल पटेल,बालेश कनौजिया,शिवकुमार पटेल, रोहित सिंह, सोनू शुक्ला,अखिलेश सिंह सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here