प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव।बकरी चराने गई महिला के साथ खेत पर छेड़छाड़ हुई । इसकी शिकायत करने गए महिला के पति की आरोपी ने जमकर पिटाई कर दी । इस घटना में घायल हुए युवक को स्थानीय सीएचसी से रेफर कर दिया गया । जिसकी कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है।उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के ग्राम जोगीकोट निवासी महरूनिशा पत्नी सईद ने पुलिस में की गई शिकायत में आरोप लगाया सोमवार को वह गांव के बाहर स्थित खेत पर बकरी चराने गई हुई थी । तभी वहा मौजूद गांव के हो निवासी हनीफ ने उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। जिसका विरोध करने व बचाव में चिल्लाने पर आरोपी मौके से धमकी देता हुआ भाग गया। घर पहुंचने पर उसने अपनी सारी आपबीती पति को बताई इस पर उसका पति शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंचा। महिला का आरोप है कि इसी दौरान आरोपित ने उसके पति की जमकर पिटाई कर दी । जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । परिजनो की मदद से उसे बांगरमऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया । यहा से उसे गंभीर हालत के चलते उसे किला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया गया । कानपुर में इलाज के दौरान 38 वर्षीय सईद पुत्र इशुक की आज मौत हो गई। घटना की खबर मिलने के बाद से उसकी पत्नी सहित अन्य परिजनों में कोहराम मच गया।