प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन फ़तेहपुर – कल्याणपुर थाना चौड़गरा क्षेत्र के साई से पुलिस ने चोरी की 2 किन्तल् बाँट के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।क्षेत्र में लगातार हो रही की चोरी की घटनाओ को लेकर पुलिस की इसपर पहले से निगाह जमी थी इस बीच एक फैक्ट्री से मिली सूचना पर छापेमारी करते हुए पुलिस चोरों को चोरी की बाँट के साथ रंगे हाथ दबोच लिया। इसको देखते हुए इधर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। जिस संबंध में चौड़गरा कस्बे की एक फैक्ट्री से 50 किलो के 4 बाँट चोरी चली गयी थी जिसकी घटना की स्थानीय चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई गयी थी। इस बीच बांट चोरी करने के बाद यह चोरों का गिरोह चोरी-छिपे कस्बे में स्थित रफीक उर्फ छोटे कबाड़ी को चोरी का बाँट बेच रहा था,
मुखबीर द्वारा सूचना मिलते ही , चौकी इंचार्ज अवनीश सिंह की अगुवाई में , उप निरीक्षक चंद्रपाल सिंह कल्याणपुर उप निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह कांस्टेबल प्रीतम सिंह चौकी ने कवाड़ी के घर छापेमारी की। तलाशी में उसके घर से 50 किलो के 4 बाँट बरामद किया गया। पूछताछ में उसके अन्य साथियों के नाम पता चलते ही पुलिस ने , गुलशन निवासी साई व आदर्श उर्फ लकी निवासी रामपुर के घर छापामारी करते हुए दोनो अभियुक्तों को , गिरफ्तार कर लिया लिया।
थानाध्यक्ष कल्याणपुर रमाशंकर सरोज ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस इन दिनों काफी सख्त है। आमजनों से अपील है कि पुलिस का सहयोग करें।