प्राथमिक शिक्षक संघ ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को संबोधित एक ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को सौपा

0
75

प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव ।बांगरमऊ प्राथमिक शिक्षक संघ ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को संबोधित एक ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को सौपा है । ज्ञापन में संघ ने विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग उठाई गई है। महानिदेशक को सम्बोधित ज्ञापन में शिक्षक संघ ने कहा है कि विभाग द्वारा प्रत्येक शिक्षक को टैबलेट उपलब्ध कराया गया है । लेकिन टैबलेट के संचालन हेतु विभाग द्वारा सिम कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है । अधिकारियों द्वारा शिक्षकों से उम्मीद यह की जा रही है कि बिना सिम कार्ड के टैबलेट से अध्ययनरत विद्यार्थियों की उपस्थिति तथा मध्याह्न भोजन की सूचना ऑनलाइन भेजी जाए । जो सम्भव नहीं है । बिना सिम कार्ड के टैबलेट से सूचना न भेजने पर अधिकारी अमर्यादित व्यवहार तथा वेतन रोकने की कार्रवाई कर रहे हैं। जो न्यायोचित नहीं है । शिक्षक संघ ने महानिदेशक से टैबलेट के संचालन हेतु सिम कार्ड उपलब्ध कराए जाने , राज्य कर्मचारियों की भांति वर्ष में 31 दिन का उपार्जित अवकाश तथा प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार का अवकाश एवं अर्ध आकस्मिक अवकाश दिए जाने की मांग उठाई है। ज्ञापन में संघ के अध्यक्ष अजय कटियार , मंत्री अवधेश कनौजिया , देवेंद्र कुमार , रणविजय सिंह , अरमान यादव , प्रभात कनौजिया , रमेश व वितेश कनौजिया आदि शिक्षक शिक्षकों के हस्ताक्षर मौजूद हैं ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here