350 किमी. की यात्रा पूरी कर सुधा सागर जी महाराज पहुंचेंगे कुंडलपुर दमोह, चैत्र जयंती समारोह में करेंगे प्रतिभाग

0
79

संवाददाता घाटमपुर : कानपुर से 350 किमी. की पैदल यात्रा शुरू करते हुए रविवार को सजेती के सती अनुसुइया आश्रम पहुंचे निर्यापक श्रवण मुनि 108 सुधा सागर जी महाराज कानपुर से आए व्यापारी विकास जैन, पंडित अनूप शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने जैन मुनि महाराज के साथ मुनि छुल्लक श्री गंभीर महाराज के भी दर्शन किए रविवार लगभग तीन बजे आश्रम से यात्रा हमीरपुर की ओर निकली मुनि की यात्रा सुरक्षा में सजेती पुलिस, पी एन सी कर्मियों के साथ सैकड़ों धर्मानुयायी भक्त पैदल चलते रहे जैसे ही यात्रा यमुना पुल पहुंची तभी हमीरपुर के सदर विधायक डा.मनोज प्रजापति ने दोनों जैन मुनियों को दंडवत प्रणाम करते हुए यात्रा में शामिल हुए,साथ ही सुमेरपुर ब्लाक प्रमुख जयनारायण यादव, बेद प्रकाश आर्य, सरस्वती द्विवेदी, जिला प्रचारक धनंजय सहित सैकड़ों भक्तों ने मुनि के दर्शन कर यात्रा में शामिल होकर यात्रा को संघ कार्यालय तक पहुंचाया जहां मुनि जी के दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा मुनि जी ने बताया रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को यात्रा फिर शुरू होगी!


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here