लोकसभा चुनाव को लेकर सीओ ने देखी व्यवस्थाएं

0
63

प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन खागा/फतेहपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों ने कमर कस ली है। रविवार को क्षेत्राधिकारी व सुल्तानपुर घोष पुलिस ने चुनाव कराने वाले कर्मचारियों के ठहरने वाले स्थल का निरीक्षण किया। सीओ बृजमोहन राय, घोष थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी मय फोर्स के थाना क्षेत्र के प्रेमनगर स्थित संत बिनोवा भावे इंटर कॉलेज व रामपाल

विद्यालय का निरीक्षण करते सीओ व घोष थाना प्रभारी।

डिग्री कॉलेज सुल्तानपुर घोष पहुंचे। जहां रुकने वाली फोर्स व कर्मचारियों के स्थलों में पानी व बिजली, शौचालय, व्यवस्था देखी। सुरक्षा को लेकर आस पास दुकानों का भी निरीक्षण किया। लोगों से जानकारी भी एकत्रित किया। सीओ ने कहा कि चुनाव से पहले सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली जाएं। किसी भी तरह की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here