प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन धाता फ़तेहपुर।नगर पंचायत धाता में थोड़ी सी बारिश में रोड में भरा पानी नगर पंचायत के सूर्य कुण्ड पक्का तालाब के पास से धाता चौक के लिए आर सी सी रोड बनी हुई है लेकिन जबसे नगर पंचायत धाता बनी हुई है सिर्फ साफ सफाई और नालियों पर ज्यादा काम की बाते सुनने में आ रही है लेकिन बिन मौसम थोड़ी सी बारिश में रोड जलमग्न हो गई इससे साबित होता है की साफ सफाई नालियों की बाते सब हवा हवाई है नगर पंचायत की थोड़ी सी बारिश ने पोल खोल दी जब अभी ये हाल है तो तीन महीने बाद बारिश का मौसम आने वाला है तब क्या होगा इसका सबसे बड़ा कारण है तालाबों में अवैध कब्जा पानी जाने का कोई रास्ता नही इतने बड़े बड़े तालाब सिर्फ नाम के लिए रह गए है इसमें सासन प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही है जब अभी ये हाल है तो बारिश में क्या होगा |