संवाददाता चमोली उत्तराखंड।पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, अग्निशमन एवं आपात सेवा, उत्तराखंड, देहरादून महोदया के आदेश/निर्देशों के अनुपालन में मुख्य अग्निशमन अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल आरo एसo खाती द्वारा फायर स्टेशन गोपेश्वर जनपद चमोली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा वाचरूम/स्टोर/बैरिक/कार्यालय एवं स्टेशन के वाहन/मशीनों का निरीक्षण कर नवनियुक्त फायरमैनों का सम्मेलन लिया गया जिसमें उनकी व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्या के बारे में पूछा गया तो किसी भी कर्मी द्वारा कोई समस्या व्यक्त नहीं की गई।
महोदय द्वारा नवनियुक्त फायरमैन (महिला/पुरुष) को उनकी ड्यूटी एवं रोजनामचाआम में कार्य लेख के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए साथ ही समस्त कर्मियों को फायर/रेस्क्यू की घटना घटित होने पर घटनास्थल में सदैव पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) सेफ्टी गियर का उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया।