संवाददाता कानपुर घाटमपुर।तहसील स्थित सभागार कक्ष में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। कानपुर डीएम राकेश कुमार सिंह, सीडीओ सुधीर कुमार, घाटमपुर एसडीएम यदुवंश सिंह बैंस समेत अन्य अधिकारियों ने यहां पर आए लोगों की शिकायतें सुनी,पर्ची काट रहे तहसील कर्मियो ने कब्जे की शिकायत ज्यादा आते देखी तो तहसीलकर्मी भड़क गए। जिसके बाद तहसील कर्मियो के शिकायत कर्ताओं के शिकायत पत्रों को फेंक दिया। जिससे गुस्साए लोगो ने हंगामा शुरू कर दिया। यहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने लोगो को समझा बुझाकर शांत कराया हैं। घाटमपुर तहसील क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी मालती ने तहसील दिवस में शिकायत पत्र देकर बताया कि उन्होंने एक प्लाट खरीदा था। चकबंदी होने के चलते उनका दाखिल खारिज नही हो पा रहा है। उन्होंने दाखिल खारिज कराने की मांग की है। तहसील क्षेत्र के गुच्चूपुर गांव निवासी राजबहादुर, शिवचरण, संध्या, सीता ने तहसील दिवस पहुंचकर शिकायत पत्र देकर बताया कि उनका राशन कोटेदार उन्हे पांच किलो कम राशन देता है। उन्होंने पहले भी एसडीएम से शिकायत की इसके बावजूद उन्हें पूरा राशन नहीं मिल रहा है। डीएम ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। कानपुर डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि तहसील दिवस में कुल 105 शिकायत प्राप्त हुई है। जिन्हें निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। तहसील दिवस में कानपुर डीएम राकेश कुमार सिंह यहां आए फरियादियों की शिकायतो को सुन रहे थे, तभी राजस्व की ज्यादा शिकायत आने पर उन्होंने राजस्व कर्मियो को फटकार लगाई है। यह देख सभागार कक्ष के बाहर एक कर्मचारी खड़ा हो गया। जो आने वाले फरियादियों की शिकायतो की जांच करने के बाद उन्हें अंदर जाने दे रहे थे। हालाकि कैमरे की नजर पड़ते ही वह इधर उधर हो गए। कानपुर डीएम राकेश कुमार सिंह ने तहसील दिवस के बाद घाटमपुर ब्लॉक पहुंचकर निरीक्षण कर घाटमपुर सरकारी अस्पताल पर पहुंचे जहां अस्पताल में रख रखाव संबंधित जानकारी जुटाई है। जिसके बाद डीएम ने घाटमपुर नगर के रेलवे क्रासिंग के पास स्थित आसरा आवास पहुंचकर निरीक्षण कर जानकारी जुटाई है। जिसके बाद डीएम पतारा ब्लॉक पहुंचकर निरीक्षण कर जानकारी जुटाई है।