प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव। बांगरमऊ नगर के संडीला रोड स्थित आर एस जी डिग्री कॉलेज में आज क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अति महत्वाकांक्षी योजना के अंर्तगत बी ए, बी एस सी के छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए ।कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक द्वारा दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया । इस अवसर पर प्रबंधक रिज़वान अहमद द्वारा विधायक को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया । उक्त अवसर पर उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस डिजिटल युग में प्रदेश की योगी सरकार युवाओं को तकनीकी एवं डिजिटल रूप से सशक्त करना चाहती है । उन्होंने स्मार्टफोन से लाभन्वित छात्र छात्राओं से इसका उपयोग शिक्षा के लिए ही करने की अपील की । कार्यक्रम को प्रबंधक रिज़वान अहमद ने संबोधित करते हुए कहा कि छात्र छात्राएं इस स्मार्टफोन के माध्यम से अपने पाठ्यक्रम के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर सकते हैं ।प्रबंधक द्वारा सभी छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ एवं कॉर्डिनेटर आमिर अहमद व वरिष्ठ लिपिक मो उस्मान उपस्थित रहे।