बार एसोसिएशन उन्नाव के अध्यक्ष ने स्थानीय अधिवक्ताओ को लाइब्रेरी व बार भवन बनवाने में सहयोग का दिलाया भरोसा

0
62

प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव।बांगरमऊ तहसील बार सभागार में उन्नाव बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष और कार्यकारिणी का अधिवक्ताओ ने स्वागत कर फूलमाला, अंगवस्त्र पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष ने अधिवक्ताओ की सभी समस्याओ को निस्तारण कराने का भरोसा दिया है।बार एसोसिएशन बागरमऊ के अधिवक्ताओ ने बार सभागार में उन्नाव बार एसोसिएशन के निर्वाचित अध्यक्ष और कार्यकारिणी का स्वागत समारोह का आयोजन किया। अध्यक्ष सतीश शुक्ला और महामंत्री अरविन्द दीक्षित सहित तहसील कार्यकारिणी में पहुचे। जहाँ पर बांगरमऊ बार अध्यक्ष सुभाष चंद्र शुक्ला ने अध्यक्ष सतीश शुक्ला का स्वागत किया। महामंत्री अरविन्द दीक्षित, उपाध्यक्ष विद्या शंकर मिश्रा , आदि पदाधिकारियो को फूल माला पहना कर व अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेट किये। अध्यक्ष श्री शुक्ल ने अधिवक्ताओ को भरोसा दिलाते हुए कहा कि बार भवन, ई लाईब्रेरी सहित सभी समस्याओ का जल्द निस्तारण कराने का प्रयास करूंगा। बांगरमऊ बार एसोसिएशन को अपनी ओर से ग्यारह हजार रुपए का सहयोग देने की घोषणा भी की। इसी के साथ ही उन्होंने आसन्न बार काउंसिल सदस्य पद के चुनाव में अपनी प्रत्याशिता हेतु प्रथम वरीयता मत देने की अपील अधिवक्ताओ से करते हुए सभी से एकजुट हो सहयोग करने की अपील भी की। बैठक का संचालन पूर्व महामंत्री बृजेंद्र मोहन बाजपेई ने किया। बैठक में ज्ञान शंकर मिश्रा, राजमणि, राकेश चौरसिया,मुजम्मिल अहमद, सर्वोत्तम अवस्थी, आदित्य तिवारी, हरिओम, विपिन दीक्षित, अजीत शुक्ला, मनोज सेंगर, प्रदीप यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here