प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन फतेहपुर। गाज़ीपुर में ईंट भट्ठा के चेम्बर की दीवार कोयला बिन रहे मजदूरों के ऊपर गिर गई। दीवार गिरने से 4 मजदूर दब गए। हादसे में दम्पति की मौत हो गई और दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घायलों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के चक अल्लीपुर गांव के पास बने ईंट भट्ठे में 4 मजदूर कोयला बिन रहे थे, तभी तेज आवाज के साथ भट्टा के चेम्बर के ऊपर गिरने से दीवार मजदूरों के ऊपर गिर गई। हादसे में मुन्नीलाल 62 वर्ष और इनकी पत्नी राज कुमारी 59 की दबकर मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। दीवार में दबने से मालती पत्नी राम धनी 60 वर्ष जगरानी पत्नी शिवधनी 55 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के भेज दिया। घायलों को भट्टा मालिक के लोग इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक का लड़का सुनील ने बताया कि सुबह 9 बजे ईंट भट्ठा में कोयला बीनते समय भट्टा के चेम्बर पर आकाशीय बिजली गिरने से माता पिता की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए है।
देखे वीडियो।