उन्नाव दिव्यांगजनों द्वारा हस्तकला से संबंधित उत्पाद की 5 दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई

0
58

प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव। दिव्यांगजनों द्वारा बनाए गए उत्पाद हस्तकला से संबंधित उत्पाद की 5 दिवसीय प्रदर्शनी जनपद के निराला पेक्षाग्रह में लगाई गई, जिसमें दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अमित सोनकर , पीसी राजपूत, संजीव, डीपी सर, जॉनसन मूक बधिर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आर एस जैसल , प्रधानाचर्या विश्व ज्योति भारती के कुशल नेतृत्व में आयोजित हुआ। जिसमें जिसमें साइड सेवर्स इंडिया से संदीप पांडे , कौशलेंद्र मिश्र , उमेश त्रिपाठी , निशांत सिंह , के सहयोग से दिव्यांगजन फाउंडेशन के प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष हेमराज, सचिव श्री कांत तिवारी, सदस्यों में सचिन , सुधीर , रेनू , सुनीता के साथ उपस्थित होने का रहे । जिसमे बच्चो के द्वारा बनाए गए उत्पाद और खिलौने बहुत ही आकर्षक रहे, दिव्यांगजन फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा निर्मित उत्पाद उजाला वाशिंग पाउडर, मक्का और बाजरे का आटा, शुद्ध आटो से निर्मित बिस्किट, आशा के डिब्बे बहुत ही अधिक आकर्षण का केंद्र रहे।जिनकी सबने बहुत ही अधिक सराहना की।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here