प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन खागा फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ा बरगदहा का डेरा मजरे नरौली गांव में बृहस्पतिवार की देर शाम प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे प्रेमिका की मौत हो गई जबकि प्रेमी की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।जानकारी के अनुसार बरगदहा का डेरा गांव निवासी छेद्दू की 14 वर्षीय पुत्री ममता देवी का थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव निवासी रामस्वरूप के बेटे कामता 18 वर्ष से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक-दूसरे के साथ शादी करके एक साथ रहना चाहते थे। दोनों के परिजनों को भी बढ़ रही प्रेम कहानी की जानकारी हो गई थी। परिजनों की जानकारी के बाद दोनों के मिलने पर पाबंदियां लगने लगी। दोनों के परिजनों ने शादी से भी इंकार कर दिया। बृहस्पतिवार की देर शाम जंगल में दोनों ने खौफनाक कदम उठाते हुए जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद दोनों अपने अपने-अपने घर पहुंचे। देर रात ममता को उल्टियां शुरू हो गई और हालात बिगड़ने लगी। हालात को बिगड़ता देख परिजनों ने वजह पूछी तो दोनों के जहरीला पदार्थ खाने की बात सामने आई। इसके बाद परिजन आनन-फानन में निजी वाहन के सहारे किशोरी को इलाज के लिए ले गए, जहां डॉक्टर ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। वही प्रेमी कामता की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। प्रेमी जोड़े के जहरीला पदार्थ खाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।