महाराजपुर विधानसभा के बूथों पर चुनावी पाठशाला का हुआ आयोजन

0
57

संवाददाता हिमांशु मिश्रा सरसौल कानपुर।महाराजपुर विधानसभा के अनर्गत मतदान बूथों पर चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें युवा मतदाता एवं महिला मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान सभी मतदाताओं ने मतदान करने हेतु शपथ ग्रहण की। बताते चलें कि देश के प्रजातंत्र को मजबूत बनाने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

 

इस दौरान लेखपाल प्रभांशु द्विवेदी ने बताया कि मतदाता बनने के लिए आवेदक आनलाइन वोटर सर्विस पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर फार्म छह भरकर आवेदन कर सकते है।
प्रत्येक युवाओं को चाहिए जिनकी आयु एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूरी हो गई है। या जिनका नाम मतदाता सूची में छूटा है। वे अपना या परिवार का वोट तत्काल जरूर बनवा ले। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती कर लिए मतदान बहुत जरूरी है।

एसडीएम ने दी जानकारी

वहीं, एसडीएम नरवल ऋषभ वर्मा ने बताया कि चुनाव निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चुनावी पाठशाला कार्यक्रम की रणनीति तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में सफलता के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों द्वारा बूथों का औचक निरीक्षण भी किया जाएगा


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here