प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन फतेहपुर। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने बुधवार जिले को 60300.04 लाख की लागत की कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने कहा कि वह हवा हवाई घोषणाएं नहीं करते हैं। वह घोषणा मंत्री नहीं काम करने वाला मंत्री बनना चाहते हैं। परियोजनाओं के शिलापट का जिक्र करते हुए बोले कि यहां महाजपत्र नहीं बल्कि जनता की साख हैं। जिन पर किसी तरह का समझौता मंजूर नहीं। जिले की सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का जिक्र करते हुए दावा किया कि उन्होंने इतना काम कराया है जो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।
कलेक्ट्रेट के गांधी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने जनपद के बहुप्रतीक्षित फतेहपुर, बहुआ, हिनौता राज्यमार्ग (170) के अवशेष गाजीपुर विजयीपुर के 33,775 किलोमीटर का उद्घाटन के साथ विभिन्न विभागीय कार्यों का लोकार्पण किया। उक्त गाजीपुर विजयीपुर मार्ग के निर्माण प्रारंभ तिथि पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों से जनता के सम्मुख जानकारी मांगी। जिस पर विभागीय अफसर ने तीन मार्च से कार्य प्रारंभ होने और मार्च 2024 तक उसे पूरा करने की बात कही। जितिन ने कहा कि देश प्रदेश में मोदी योगी की सरकार है। काम की गुणवत्ता के साथ ही समयावधि का पूरा ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि 90 करोड़ की लागत से गाजीपुर विजयपुर मार्ग पर काम चल रहा है। यह सौगात इतनी आसानी से नहीं मिली है। यह देन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है। उन्होंने बनखंडी घाट में बनने जा रहे 115 करोड़ की लागत से सेतु का जिक्र करते हुए विभागीय अफसर से इस परियोजना के पूरा होने का समय बताने को कहा। जिस पर विभागीय मंत्री को भरोसा दिया गया कि वर्ष 2025 के मार्च महीने तक इसे पूर्ण कर लिया जाएगा। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जो कहती है वह करती है। हम हवाई घोषणाएं नहीं करते हैं। मैं घोषणा मंत्री नहीं काम करने वाला मंत्री बनना चाहता हूं। प्रसाद ने 214 करोड़ की लागत से बने मेडिकल कॉलेज के साथ 850 करोड़ की लागत से अमृत योजना के तहत सीवर लाइन का जिक्र किया। केंद्रीय विद्यालय और घर-घर पहुंचने वाले इंद्रप्रस्थ गैस कनेक्शन को भी बड़ी उपलब्धि करार दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, विधायक कृष्णा पासवान, विकास गुप्ता, राजेंद्र पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, विधायक जय कुमार सिंह जैकी, प्रवीण कुमार सिंह, उदय लोधी, नीरज सिंह, पुष्पराज पटेल, चेयरपर्सन खागा गीता सिंह, अपर्णा सिंह गौतम, सुशीला मौर्या, पुष्पा पासवान, ओम मिश्रा, प्रवीण कुमार सिंह, विवेक श्रीवास्तव, विजय प्रताप सिंह, धनंजय द्विवेदी, अतुल त्रिवेदी, रिंकू लोहारी, दिनेश तिवारी खलीफा भी उपस्थित रहे।
इनसेट-
हम शिलान्यास भी करते हैं और उद्घाटन भी
फतेहपुर। जिले की सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि उनकी सरकार केवल शिलान्यास ही नहीं करती है, बल्कि उद्घाटन भी करती है। पूर्व प्रधानमंत्री राजा विश्वनाथ प्रताप सिंह का सीवर लाइन मसले पर जिक्र करते हुए उन्होंने यह बात कही। जिले की सांसद ने राज्यसभा में पार्टी को मिली कामयाबी पर बोलते हुए गेंद, जनता के पाले में डाल दी। सवाल किया कि यूपी में कितनी सीटें हैं। उत्तर 80 मिलने पर कहा कि कल कितनी सीट जीती। 8 का जवाब मिलने पर बोलीं कि इसमें सिर्फ जीरो लगाने की दरकार है। संगठन व एकता का हवाला देते हुए कहा कि उनकी सरकार यूपीए सरकार के गढ्ढे भरने का काम कर रही है
देखे वीडियो।