अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई वैन पाँच शिक्षिकाएं हुईं घायल

0
65

वैभव गुप्ता कानपुर। चौबेपुर में तेज रफ्तार वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। पीएनसी के ठीक सामने मंगलवार शिक्षिकाओं को लेकर जा रही वैन रोड रोलर से टकरा गई। हादसे में वैन चालक और पांच शिक्षिकायें घायल हो गईं। सूचना पर पीआरवी घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को स्वास्थ्य केंद्र लाई।वैन सवार टीचरों की चीख पुकार सुन राहगीरों और गांव के लोग दौड़े और पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। घायलों में वैन चालक अशरफ के अलावा नीति नेहरू, निगार, फातिमा, नीतू व नीलम शामिल है। वैन चालक अशरफ व शिक्षिका नीती नेहरू की हालत गंभीर देख हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य मामूली रूप से घायल शिक्षिकाओं को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। ये सभी शिक्षक ककवन प्राथमिक स्कूल में कार्यरत थे। सुबह कानपुर से स्कूल जा रहे थे और हादसे का शिकार हो गए। डीसीपी ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं। वैन में कुल 6 लोग (1 ड्राइवर और 5 महिला शिक्षक) सवार थे। जिनको तत्काल थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा सीएससी चौबेपुर प्राथमिक उपचार कराया गया तथा बाद प्राथमिक उपचार हैलट रेफर कर दिया गया। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वैन पलटने से कुछ शिक्षिकाएं घायल हुई थीं। इसमें एक की हालत गंभीर है। वैन में बैठे अन्य लोग बाल-बाल बच गए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here