प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन फतेहपुर।बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत निजी अस्पताल में सोमवार की शाम इलाज के दौरान 45 वर्षीय युवक की मौत पर परिजनों ने हंगामा काटते हुए चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।जानकारी के अनुसार जहानाबाद थाना क्षेत्र के जवाहरपुर गांव निवासी जोधा प्रसाद का पुत्र इंद्रजीत की सोमवार की शाम लगभग चार बजे अचानक तबियत खराब हो गई। जिस पर परिजन उसे बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। तभी कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराते हुए शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के मामा राजू ने बताया कि चिकित्सक ने गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे उसके भांजे की मौत हुई है।