जिले के ग्यारह रेलवे अंडर पास का पीएम ने किया वर्चुअली उद्घाटन

0
54

प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन फतेहपुर। जिले मे तीनो तहसील के अंतर्गत ग्यारह अंडर पास का उद्घाटन सोमवार को वर्चुअल रूप मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। एलईडी के माध्यम से इसका सजीव प्रसारण भी हुआ।मलवा ब्लाक के मौहार गाँव में रेलवे अंडर पास के उद्घाटन मे मुख्य अतिथि जिले की सांसद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति शामिल हुई। उन्होंने कहा अंडर पास बनने से समय बच रहा है और दुर्घटनाये कम होगी। मोदी जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण के सपने साकार हो रहे हैं। इसके साथ उन्होंने शिला पट्टिका का पर्दा हटा उद्घाटन किया जिसका सजीव प्रसारण सुना। वाणी इंटरनेशनल एकेडमी अलीपुर व बाबा वनविहारी इंटर कालेज मौहार के बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमो व निबंध एवं चित्रकला मे प्रतिभाग किया जिन्हे मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।अध्यक्षता मंडल रेल प्रबन्धक(वाणिज्य) हिमांशु शुक्ला व संचालन युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़ ने किया। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख जितेंद्र सिंह जीतू, समाजसेवी लक्ष्मीचंद्र मोना ओमर, उपजिलाधिकारी बिंदकी अनिल यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी बिंदकी सुशील दुबे, मंडल अध्यक्ष भाजपा उदयभान गुप्ता, वाणी एकेडमी प्रबन्धक वीरेंद्र प्रताप सिंह, शिक्षक संदीप सिंह चौहान, रामशरण सिंह, भाकियू तहसील अध्यक्ष बबलू सिंह, ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक महेंद्र कुमार गुप्ता, वरिष्ठ खंड अभियंता विनीत गुप्ता, वेलफेयर इंस्पेक्टर श्री राम प्रकाश, आदर्श चौहान, अतुल मिश्रा, सत्यम सिंह, शिवेंदृ सिंह, सत्येंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह आदि रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here