प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी बांगरमऊ उन्नाव। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने आज सोमवार को दिल्ली बार्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में दर्जनों ट्रैक्टरों के साथ नगर के प्रमुख मार्ग पर जोरदार प्रदर्शन किया। यूनियन के जिलाध्यक्ष ने कहा है कि सरकार द्वारा आंदोलनकारी किसानों की मांगें जल्द न माने जाने पर यहां के किसान दिल्ली की ओर कूंच करेंगे।
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद यादव के नेतृत्व में आज सोमवार को दर्जनों ट्रैक्टरों के साथ करीब आधा सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने प्रमुख मार्ग उन्नाव हरदोई रोड पर पैदल रैली निकाली और इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से लेकर ब्लॉक रोड चौराहे तक जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान यूनियन के जिलाध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि केंद्र सरकार एम एस पी कानून का वादा करने के बाद भी मुकर रही है। किसानों के ऊपर बिजली अधिनियम अवैधानिक ढंग से थोप दिया गया है। कृषि उपज के निम्नतम समर्थन मूल्य के कानून की मांग पर आंसू गैस के गोले छोड़कर उनपर लाठियां बरसाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार द्वारा जल्द मांगें पूरी न की गईं तो यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के आवाहन पर जिले के सैकड़ों किसान ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली बार्डर के लिए कूंच करेंगे। प्रदर्शन में महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष ममता रावत, तहसील अध्यक्ष रामसनेही यादव, जयचंद्र लंबरदार, रामप्रसाद मौर्य, बृजेश सिंह, कृष्णपाल सिंह,राम नारायण,रेवती रमण, सतीश कुमार व मनोज सैनी आदि यूनियन कार्यकर्ता शामिल रहे।