तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सी एच सी पहुंचे डिप्टी सी एम किया निरीक्षण

0
54

प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अपनी बुआ की तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज पत्नी नृमता पाठक के साथ उन्नाव जनपद के फतेहपुर चौरासी पहुंचे। वहां से वापस होते समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर चौरासी का औचक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

आपको बता दें कि
आज सुबह भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक उन्नाव जनपद के फतेहपुर चौरासी आए। जहां उन्होंने अपनी बुआ विद्यावती मिश्रा के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होकर बुआ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और विनोद मिश्रा, मयंक मिश्रा, अतुल मिश्रा, अमित मिश्रा,अनुज मिश्रा, आनन्द मिश्रा सहित पूरे परिवार से भेंट कर उन्हें शांत्वना दी। ।
फतेहपुर चौरासी के इंद्रा नगर निवासिनी 102 वर्षीय विद्यावती मिश्रा दो फरवरी को सुबह घर में आग तापते समय झुलस गई थीं। स्वजनों ने उन्हें इलाज हेतु कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती करवाया था।जहाँ उनकी 13 फ़रवरी को मौत हो गई थी। आज सोमवार को उनका 13वीं कार्यक्रम था।तेरहवीं कार्यक्रम से वापस जा रहे थे तो रास्ते में उन्होंने अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर चौरासी का औचक निरीक्षण किया और डॉक्टर नरेंद्र सिंह अधीक्षक को साफ सफाई व्यवस्था सहित तमाम दिशा निर्देश दिए । अस्पताल की अन्य सेवाओं का भी निरीक्षण कर वह शिवराजपुर कानपुर की ओर चले गए। श्रंदाजलि अर्पित करने का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष मिथलेश जयसवाल अखिलेश मिश्रा उर्फ मोनू रमाकांत शुक्ला प्रमोद पांडे रामगोपाल पांडे अमित तिवारी सुमित तिवारी समेत हजारों की संख्या में लोगो ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here