हरिशंकर शर्मा
कानपुर। कड़ी मेहनत और कड़े संघर्षो को पार करते हुए कानपुर का युवा वैभव गुप्ता देश के सबसे बड़े शो इंडियन आइडल में सिलेक्ट हुआ और अपनी मेहनत के दम पर फाइनल में भी पहुंचा है। वैभव ने फाइनल में पहुंचने की खुशी जाहिर करते हुए देशवासियों का आभार व्यक्त किया और आज रात 8:00 बजे से लेकर कल रात 8:00 बजे तक लोगो से अपने लिए वोटिंग करने की अपील की।
नानकारी आईआईटी निवासी विष्णु गुप्ता के पुत्र वैभगव गुप्ता इंडियन आईडल में सिलेक्ट हुआ। पिता विष्णु गुप्ता ने समस्त देशवासियों से भावात्मक अपील करते हुए वैभव गुप्ता को जीतने की अपील की। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति आज रात 8:00 बजे के बाद दूसरे दिन तक 500 बार वोट दे सकता है साथ ही उन्होंने कानपुर वासियों से खास अपील की, कि कानपुर के इस बच्चे को इंडियन आईडल फाइनल तक अच्छे वोट देकर जरूर जिताए।