हरिशंकर शर्मा कानपुर। भारत बिकास परिषद, अवध शाखा द्वारा अपनी सेवा प्रकल्प के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर ग्यारह बालिकाओं का सामूहिक सरल विवाह सनातन रितिरिवाज के साथ राम बाग पार्क रामबाग में सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने समरोह में पहुंच कर वर वधू को उपहार एवम आशिर्वाद प्रदान किया। भारत विकास परिषद्,उत्तर मध्य क्षेत्र 2 के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन, प्रांतीय अध्यक्ष विमलेश शंकर अवस्थी, प्रांतीय महासचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव ने भी नव दम्मपति को सुखमय जीवन का सुभाशीष प्रदान किया।
11 वर की वरयात्रा बनखंडेश्वर मंदिर प्रेमनगर से 11 घोड़ियों एवम गाजेबाजे के साथ स्वागत स्थल राम बाग पार्क पहुंची जहां पर शाखा अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव सचिव प्रदीप पाण्डेय, कोषाध्यक्ष यू के विश्वास, राजेश दीक्षित, अतुल खरे आदि सभी सदस्यों ने स्वागत किया।
जयमाल की रश्म बहुत धूमधाम से संपन्न हुई। वर, कन्या पक्ष के साथ उपस्थित लगभग 700 नागरिकों ने स्वादिष्ट भोजन ग्रहण किया। तदोपरांत 11 पुरोहितों द्वारा नव वधुओं का वैदिक रीत रिवाज के साथ भंवरों का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। शाखा की ओर से सभी नव युगलों को घर की दैनिक जीवन यापन का लगभग ₹65000/ पैसठ हजार का सामान भेंट किया गया। कार्यक्रम का संयोजन राजेन्द्र अवस्थी व संचालन अरविंद श्रीवास्तव जी ने किया।