संवाददाता वैभव गुप्ता कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र के बरहट बांगर मंधना में एक पान मसाला कारोबारी के पंजाबी फार्म हाउस में रविवार देर रात तीन अज्ञात हमलावरों ने एक गार्ड को गोली मार दी। दो अन्य कर्मियों को भी जमकर पीटा। बिठूर के फार्म हाउस में गोली चलने के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने घायल एलएलबी छात्र के भाई अंकित की तहरीर के आधार भिड़ईया निवासी एक छोटे नाम के व्यक्ति पर और दो अन्य अज्ञात हमलावरों पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। सुबह मौके पर एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय और फॉरेंसिक टीम ने पहुचकर जांच की। फायरिंग में फार्म में गार्ड की नौकरी करने वाले चौबेपुर के चौधरीपुर निवासी एलएलबी चतुर्थ वर्ष के छात्र धर्मेंद यादव (25) के कमर के पास गोली लगी। इसी गांव में रहने वाले गार्ड अनार सिंह (50) के चेहरे के पास छर्रे लगे जिससे उसकी बाई आंख के नीचे चोट आई। जबकि हमलावरों ने चौबेपुर के घाघपुर निवासी तीसरे गार्ड यदुनाथ को डंडों से पीट दिया। गोलीबारी की सूचना पर बिठूर इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से धर्मेंद्र को रिजेंसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि अनार सिंह और यदुनाथ प्राथमिक इलाज के बाद घर वापस लौट आए। घायल अनार सिंह ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे तीन लोग फार्म की दीवार फांदकर अंदर दाखिल हुए और धर्मेंद्र के बारे में पूछा कि धर्मेंद्र कहा सो रहा है इसके बाद तीनों हमलावर धर्मेंद्र के पास पहुंचे और उनके बीच बहस व गालीगलौज हुई। मामला बढ़ने पर मारपीट शुरू हो गयी। इसके बाद उन्होंने और यदुनाथ ने हमलावरों को ललकारा तो तीनों भागने लगे और भागते हुए फायर झोंक दिया। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि पुलिस ने सुबह से लेकर कई घंटों की जांच की है। उसमें सामने आया है कि घटनास्थल पर लूट नहीं की गई। ऐसे में संभावना है कि मारपीट करने वाले और घायलों के बीच आपसी रंजिश हो सकती है या फिर जमीन का विवाद हो सकता है। फार्म हाउस में भी बहुत अधिक निर्माण नहीं हुआ है। जल्द से जल्द गोली चलाने वालों को अरेस्ट किया जाएगा। इसके बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी।