अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलटी एक की मौत तीन गंभीर

0
77

प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव। आज जनपद के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी लाइन में जाकर पलट गई। घटना में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सीएचसी लाया गया। जहां पर डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोघित कर दिया। अन्य तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थाना क्षेत्र सफीपुर के गांव दरौली निवासी फारुख 30 वर्ष पुत्र हसनुद्दीन,जैद 18 वर्ष पुत्र कय्यूम खा,खालिद 21 वर्ष पुत्र तौहीद व फैज पुत्र कय्यूम खा तीनो साथी लखनऊ शहर में रहकर गमले का काम करते है। रविवार को सुबरात त्योहार के अवसर पर चारो साथी कार पर सवार होकर लखनऊ से आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से घर लौट रहे थे तभी रविवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गांव जोगीकोट के निकट उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में चारो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद यूपीडा रेस्क्यू टीम द्वारा उन्हें बांगरमऊ के अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया जहा पर डाक्टरों ने 21 वर्षीय खालिद पुत्र तौहीद को मृत घोषित कर दिया।
जबकि जैद,फारुख व फैज तीन साथियों को रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया वही दुर्घटना में मौत की सूचना मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here