गांव चलो अभियान के तहत भाजपाईयों ने ग्रामीणों के साथ रखी चौपाल

0
78

संवाददाता हिमांशु मिश्रा कानपुर। महाराजपुर विधानसभा सभा के अंतर्गत ,सरसौल मण्डल के ग्राम पंचायत हरचंद खेड़ा स्थित जय प्रयाग मैरिज लान नौगवां में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आज मण्डल अध्यक्ष रविशंकर (सुदामू बाजपेयी) के नेतृत्व में गांव चलो अभियान के तहत स्थानीय ग्रामीणों के साथ चौपाल बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि व हरचंद खेड़ा बूथ के प्रवासी तथा भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र द्विवेदी रहे साथ मे मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अपना दल एस आईटी उमेश शुक्ला जिला महामंत्री अजय प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र राय ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी गाँव गांव घर घर पहुंचाने का कार्य हम लोग कर रहे है साथ ही सरकार की योजनाओं से वंचित ग्रामीणों को लाभान्वित कराने का कार्य भी हमलोग कर रहे है। पार्टी पदाधिकारियों ने कई गांवों में जाकर ग्रामीणों को घर घर पत्रक भी वितरित किए। हरिहर सिंह जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पांडेय, जिला संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ प्रकाश मिश्रा, मण्डल संयोजक अनुराग सिंह, जिलाध्यक्ष विहिप गौ रक्षा विभाग पंकज द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here