आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बांगरमऊ नगर के निवासी उच्चाधिकारी र्निविरोध हुए निर्वाचित

0
40

प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव।दिल्ली मुख्यालय में आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर जनपद उन्नाव के बांगरमऊ नगर निवासी एक उच्च अधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। निर्वाचन की घोषणा होते ही नगर एवं क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
बांगरमऊ नगर के मोहल्ला टेढ़ा शिवाला निवासी पूर्व शिक्षक स्व. कन्हैयालाल त्रिवेदी के ज्येष्ठ पुत्र अरविंद त्रिवेदी आई आर एस अधिकारी हैं और वर्तमान समय में दिल्ली मुख्यालय में संयुक्त आयकर आयुक्त के पद पर तैनात हैं। इसके पूर्व श्री त्रिवेदी कानपुर सहित देश के कई शहरों में तैनात रह चुके हैं। उनके छोटे भाई संजीव त्रिवेदी उन्नाव कचेहरी में वरिष्ठ अधिवक्ता है। जबकि दूसरे छोटे भाई अजय त्रिवेदी युवा कल्याण विभाग में गोरखपुर , देवीपाटन व बस्ती तीनों मंडलों में उपनिदेशक पद पर तैनात हैं।
दिल्ली के संयुक्त आयकर आयुक्त श्री त्रिवेदी इसके पूर्व दो बार आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद रह चुके हैं। इस बार बीते शुक्रवार को आयकर मुख्यालय लखनऊ में आयोजित संघ के चुनाव में श्री त्रिवेदी तीसरी बार निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए। उनके इस सर्वोच्च पद पर चुने जाते ही नगर एवं क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। नगर के धीरेंद्र कुमार शुक्ल, सतीश बाजपेई, विपिन कुमार द्विवेदी, राकेश चौरसिया , विपिन तिवारी,रामसेवक यादव, विक्रम निषाद, मनीष मिश्रा, विमल चन्द्र शुक्ल व नरेश कुमार द्विवेदी आदि नागरिकों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी जताई।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here