प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन जल निगम व नमामि गंगे एवं ग्रामीण जिला पूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित “जल जीवन मिशन” के प्रचार वाहन को आज कार्यालय नगर पंचायत गंजमुरादाबाद के गेट से चेयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद कामिल कुरैशी द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जल जीवन मिशन के प्रचार वाहन में क्लोरीन युक्त पानी के फायदे बताए गए। जिसमें बताया गया कि क्लोरीन पानी में मौजूद बैक्टीरिया और अन्य अशुद्धियों को दूर करता है। जल जनित बीमारियों से बचाता है। पानी को कीटाणु मुक्त करने के लिए क्लोरीन एक किफायती कीटाणु नाशक है। बिना क्लोरीन वाले पानी में बैक्टीरिया हो सकते हैं। क्लोरीन युक्त पानी पीने से पेट, त्वचा व जल जनित बीमारियों से बचाव हो सकता है। इसके साथ ही जल संचय पर भी प्रकाश डाला गया। इस मौके पर मो० कामिल कुरैशी तथा प्रचार रथ के संचालक जयप्रकाश अग्निहोत्री सहित कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।