स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फ़र्ज़ी नर्सिंग होम पर की छापामारी एक को किया सीज तीन झोलाछापो को दिया नोटिस

0
57

प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन हथगाम फतेहपुर। क्षेत्र में चल रहे सैकड़ों फर्जी क्लीनिक के खिलाफ चिकित्सा विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान तमाम झोलाछाप दुकान छोड़कर भाग खड़े हुए। टीम ने तीन झोलाछाप को नोटिस थमा कर एक क्लीनिक सीज की है। जल्द ही सीज की गई क्लीनिक के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। सीएमओ के निर्देश पर सोमवार को सीएचसी हरदो के चिकित्सा अधीक्षक मनीष कुमार शुक्ला ने टीम के साथ क्षेत्र में चल रही फर्जी क्लीनिकों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने क्षेत्र के क्लीनिकों का निरीक्षण किया। अधिकतर क्लीनिक संचालक भाग गए। इस दौरान पंजीकरण न होने पर तीन क्लीनिक संचालकों को नोटिस देकर उनसे तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया। वहीं, नवाबगंज स्थित एक क्लीनिक में हाइड्रोसील का ऑपरेशन कर रहे बृजेश कुमार से पूछताछ की गई तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। इस पर उनके क्लीनिक को सीज किया।चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार को बृजेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जेपी सिंह, शिवम विश्वकर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here