प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करसवां में सोमवार की देर शाम बाइकों की सीधी भिड़ंत में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के कस्बा बहुआ मुहल्ला जवाहरनगर निवासी शिव प्रसाद का 27 वर्षीय पुत्र रोहित अपने मित्र आशु सिंह पुत्र चंद्रभान के साथ बाइक से लकड़ी कटान कर ललौली जा रहा था। वहीं गाजीपुर कस्बा निवासी स्व. प्रहलाद का 52 वर्षीय पुत्र रामशरन अपने 23 वर्षीय पुत्र हितेंद्र के साथ दतौली से रिश्तेदारी से घर वापस जा रहे थे। जैसे ही यह लोग करसवां गांव के पास पहुंचे तभी बाइकों की भिड़ंत हो गई। जिससे रामशरन, जितेंद्र व दूसरी बाइक सवार रोहित की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं आशु गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेन्स ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।