मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत तीनो ब्लाको के 96जोड़े परिणय सूत्र में बंधे 2 का हुआ निकाह

0
50

प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव।बांगरमऊ क्षेत्र के एक अतिथि गृह में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत तीनों ब्लाकों के दो मुस्लिम सहित कुल 98 जोड़ों ने एक-दूसरे को वरमाला पहना कर आजीवन साथी बनने की शपथ ली। क्षेत्रीय विधायक की पत्नी और ब्लाक प्रमुख पति ने नव दंपतियों को विवाह प्रमाणपत्र प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
ग्राम कलवारी महमदाबाद स्थित एक अतिथिगृह में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत ब्लॉक गंजमुरादाबाद से 35, बांगरमऊ ब्लाक से 32 व फतेहपुर चौरासी ब्लाक से 29 तथा नगर पालिका बांगरमऊ से एक जोड़ा शामिल हुआ। आचार्य द्वारा मंत्रोचार कर 96 हिंदू जोड़ो को वरमाला पहनाकर विवाह संस्कार संपन्न कराया गया। जबकि दो मुस्लिम जोड़ों को काजी ने इस्लामी रस्म के मुताबिक निकाह कराया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक की पत्नी विभा कटियार तथा ब्लाक प्रमुख पति विवेक पटेल ने सभी युगलों को विवाह प्रमाणपत्र देकर आशीर्वचन प्रदान किया। कार्यक्रम में उपायुक्त मनरेगा महेंद्र प्रताप चौबे ,ब्लाक प्रमुख फतेहपुर चौरासी मनोज निषाद,जिला पंचायत सदस्य रावेंद्र सिंह, क्षेत्र पंचायत बिकास अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह,कौशल कुमार,आनंद जी सुमन,सुभाष गौतम,देवेंद्र कुमार,अरमान आदि सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि तथा वर व कन्या पक्ष के सैकड़ों लोग शामिल रहे।वहीं सफीपुर ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह43 जोड़े ने एक दूसरे का हाथ थामा। यहाँ विधायक प्रतिनिधि अश्वनी दिवाकर ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया।यहाँ सफीपुर ब्लॉक सहित हैदराबाद मियागंज रसूलाबाद ऊगू सफीपुर नगर पंचायत के जोड़े रहे मौजूद शामिल हुए।
यहाँ कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश रावत,क्षेत्र पंचायत बिकास अधिकारी गुलाब चंद, एडीओ पंचायत छोटे लाल,नगर पंचायत ऊगू चेयरमैन प्रतिनिधि अनुज दीक्षित,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here